- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बंद खदान से कबाड़ चोरी कर ले जा रहे...
बंद खदान से कबाड़ चोरी कर ले जा रहे थे बेचने
डिजिटल डेस्क शहडोल । कोयलांचल में कबाड़ का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। चालू एवं बंद खदानों से आए दिन लाखों के कबाड़ पार हो रहे हैं। अमलाई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार कीमत का कबाड़ जब्त किया, जिसे बंद खदान से चोरी कर बेचने ले जाया जा रहा था। जिस ट्रेक्टर पर कबाड़ लदा था उसे भी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार हो गया। मंगलवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि लाल रंग का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-18-एए-9644 अमलाई साईडिंग तरफ से टिकरीटोला की पीछे कच्ची रास्ते से बुढ़ार तरफ लेकर जा रहा है। जिसमें कोयला निकालने के मशीन का रोलर जिसमें रबर बेल्ट का पट्टा लगा हुआ, पीला रंग की त्रिपाल लगी हुई है। जिसे वह ट्रेक्टर से चोरी करके बेचने ले जाया जा रहा है। सूचना पर टिकरीटोला के पीछे तरफ कच्ची रास्ता पुलिया के पास दबिस दी गई। 2 लोग ट्रेक्टर में बैठकर लोहे का मशीन का रोलर (कबाड़) ले जा रहे थे। उनके आगे 1 मोटर सायकल एमपी-18-एमपी-3921 के चालक द्वारा रैकी की जा रही थी। मोटर सायकल चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया। ट्रैक्टर को रोक लिया गया। जिसमें हरवंश उर्फ दीपू सिंह 30 वर्ष पिता स्व. रामनरेश निवासी वार्ड क्रमांक 2 मुण्डीखोली नौरोजाबाद जिला उमरिया तथा इंद्रबहादुर सिंह 40 वर्ष पिता स्व. वंसरूप निवासी वार्ड क्रमांक 14 कुदरी नौरोजाबाद जिला उमरिया मिले।
इन्होंने भागने वाले का नाम रामसुमन निवासी मुरधवा का बताया। कबाड़ कब्जे में रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। कबाड़ को अमलाई साईडिंग के बंद खदान से चोरी करके के लाना बताया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से ट्रेक्टर मय ट्राली कीमती 4 लाख एवं ट्रेक्टर में लोड लोहे का रोलर कीमती करीब 50 हाजर रुपए का चोरी के संदेह में भादवि के तहत जप्त किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मो. समीर के नेतृत्व में सउनि. करतार सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्र.आर. दीपक तिवारी, पुष्पेंद्र कुमार, आर. कोमल प्रसाद लोधी एवं अशोक सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   11 Aug 2021 2:05 PM IST