फर्जी ASI पकड़ाया- चेकिंग के दौरान गोहपारू पुलिस ने लिया हिरासत में

Police caught a bogus police officer during the vehicle checking
फर्जी ASI पकड़ाया- चेकिंग के दौरान गोहपारू पुलिस ने लिया हिरासत में
फर्जी ASI पकड़ाया- चेकिंग के दौरान गोहपारू पुलिस ने लिया हिरासत में

डिजिटल डेस्क, शहडोल। रूटीन चेकिंग के दौरान गोहपारू पुलिस ने एक फर्जी ASI को पकड़ा है। जो पुलिस की वर्दी पहनकर बाइक से रीवा की ओर जा रहा था। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर एसपी की ओर से जिले की थाना पुलिस को सघन जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार गोहपारू पुलिस रविवार की शाम मुख्य सड़क पर आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय पल्सर बाइक से वर्दी पहने एक युवक आता दिखाई दिया। कंधे पर एक स्टार लगा था तथा मप्र पुलिस का बैच व टोपी पहने था। चेकिंग पर तैनात ASI आरपी तिवारी, प्रधान आरक्षक लोलर मिश्रा, राजेंद्र तिवारी व आरक्षक सुनील शुक्ला ने उस वर्दीधारी को रोक लिया। उसके नेम प्लेट पर बादल केवट अंकित था। बाइक में भी मप्र पुलिस लिखा हुआ था।

बातों के दौरान जब उससे पूछा गया कि वह किस थाने में तैनात है तो उसका जवाब सुनकर पुलिस को शंका हुई। यही नहीं जब उससे आईकार्ड मांगा गया तो उसके पास कुछ नहीं मिला। उसे वाहन सहित थाने ले जाया गया। पूछताछ में पता चला कि व न तो पुलिस विभाग में है और न ही कहीं पदस्थ है। उसका वास्तविक नाम अमृतलाल मिश्रा 40 वर्ष पिता सुखीनंद मिश्रा है तथा रीवा जिले के बदराव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि वह अमलाई में किसी निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। उसने पुलिस की वर्दी क्यों पहनी तथा उसका मकसद क्या था हिरासत में लेकर इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

डिण्डौरी मामले में एसआई गिरफ्तार
शहडोल रेंज के डिण्डौरी जिले में बहुचर्चित सिंधौली काण्ड में जिले से भी एक पुलिस अफसर गिरफ्तार हुआ है। शनिवार रात सीआईडी जबलपुर की टीम ने पुलिस लाइन से एसआई छोटे लाल बरकड़े को गिरफ्तार कर लिया। दिसंबर 2017 घटना के दौरान बरकड़े डिण्डौरी में ही पदस्थ थे। उनके सहित पांच पुलिसकर्मियों पर कस्टडी में 23 वर्षीय देवलाल नामक युवक की मौत का आरोप है। परिजनों की शिकायत पर मजिस्ट्रीयल जांच के दौरान गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। कार्रवाई करते हुए देर रात पुलिस ने पुलिस अधिकारी को पुलिस लाइन शहडोल से गिरफ्तार कर लिया।

इनका कहना है
पुलिस की वर्दी पहने एक युवक को गोहपारू में पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कुमार सौरभ, एसपी

 

Created On :   30 July 2018 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story