जिया की आत्महत्या को लेकर पुलिस-सीबीआई के पास सबूत नहीं - दिवंगत अभिनेत्री की मां का दावा 

Police-CBI have no evidence on Jiahs suicide, claims mother of late actress
जिया की आत्महत्या को लेकर पुलिस-सीबीआई के पास सबूत नहीं - दिवंगत अभिनेत्री की मां का दावा 
विशेष अदालत जिया की आत्महत्या को लेकर पुलिस-सीबीआई के पास सबूत नहीं - दिवंगत अभिनेत्री की मां का दावा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया ने मुंबई की विशेष अदालत में दावा किया है कि उनकी बेटी के मौत के मामले को पुलिस और सीबीआई को ऐसा कोई कानूनी सबूत नहीं मिला है जो यह दर्शाए कि जिया ने आत्महत्या की थी। राबिया ने कहा कि दरअसल जिया की हत्या हुई थी। राबिया की विशेष अदालत में गवाही दर्ज की जा रही है। राबिया ने विशेष न्यायाधीश एएस सैय्यद के सामने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या की गई है। गवाही के दौरान राबिया ने न्यायाधीश के सामने राबिया की मौत से जुड़ी सारी घटना का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। जिसके तहत राबिया ने कहा कि जब वे अपनी बेटी के घर पहुंची तो जिया दुपट्टे में पंखे पर लटकी हुई थी। इसके बाद मैंने अभिनेता अंजू महेंद्रू को बुलाया। इसके बाद जिया को डाक्टर के पास ले जाया गया। इस बीच आदित्य पंचोली उनके पास आए और उनके पैरो में गिर कर कहा कि मेरे बेटे ने अपना जीवन व कैरियर दोनों नष्ट कर दिया। सोमवार को बचाव पक्ष राबिया से जिरह करेगा। 

इससे पहले राबिया ने बुधवार को खुलासा किया था कि आरोपी सूरज पंचोली ने उनकी बेटी को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया था। जिया के साल 2013 में कथित रुप से आत्महत्या करने का खुलासा हुआ था। उनका शव पंखे में लटकता हुआ पाया गया था। इसके बाद इस मामले में फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज को आरोपी बनाया गया था। सूरज फिलहाल जमानत पर है। सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मुंबई पुलिस के बाद सीबीआई ने इस पूरे मामले की जांच की थी। 

 

Created On :   18 Aug 2022 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story