- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सालाना डेढ़ करोड़ रुपए की आमदनी का...
सालाना डेढ़ करोड़ रुपए की आमदनी का हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले कई सालों से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात मुंबई पुलिस के हेड कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे का तबादला कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर उनकी सालाना आय डेढ़ करोड़ रुपए होने की चर्चा के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने शिंदे को डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शिंदे की पत्नी निजी सुरक्षा एजेंसी भी चलाती हैं, जो बच्चन परिवार समेत कई सेलिब्रिटीज को सुरक्षा मुहैया कराती हैं। दावा है कि सुरक्षा के बदले उन्हें हर महीने करीब 12 लाख रुपए मिलते हैं। लेकिन नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी इस तरह दूसरी जगह से कमाई नहीं कर सकता। इसलिए शिंदे की आय को लेकर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या उन्होंने विभाग को अपनी अतिरिक्त कमाई की जानकारी दी थी। वहीं पुलिस का दावा है कि शिंदे का तबादला उस नियम के तहत किया गया है जिसमें कोई भी पुलिसकर्मी पांच साल से ज्यादा समय तक एक ही जगह पर तैनात नहीं रह सकता।
शिंदे साल 2015 से ही अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात थे। अमिताभ बच्चन को एक्स दर्जे की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। बता दें कि मुंबई पुलिस आयुक्त की कुर्सी संभालने के बाद हेमंत नागराले ने भी आदेश जारी किया था कि कोई पुलिसकर्मी एक जगह पर चार साल से ज्यादा समय तक तैनात नहीं रह सकता। इसके बाद मुंबई पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए थे और सालों से अपराध शाखा और मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिसकर्मियों को शहर के बाहर भेज दिया गया।
Created On :   27 Aug 2021 8:11 PM IST