राज ठाकरे का पत्र घर-घर बांट रहे 8 मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Police detained 8 MNS workers distributing Raj Thackerays letter from door to door
राज ठाकरे का पत्र घर-घर बांट रहे 8 मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
जमानत पर छोड़ा राज ठाकरे का पत्र घर-घर बांट रहे 8 मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मस्जिद से अजान के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने पर इसकी शिकायत पुलिस से करने का आवाहन करने वाला मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का पत्र चेंबूर में घर-घर बांट रहे आठ पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मनसे कार्यकर्ताओं के इलाके में पत्र बांटने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उन्हें पकड़कर पुलिस स्टेशन लाई। जहां उनके खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया। हालांकि जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने के चलते सभी को जल्द ही पुलिस स्टेशन से ही जमानत पर छोड़ दिया गया। आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब घावटे ने बताया कि मनाही आदेश का उल्लंघन करने के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है। मस्जिद से अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने के मुद्दे पर राज ठाकरे ने अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी कि इसे न रोकने पर मस्जिदों के बाहर दोगुने आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके बाद काफी विवाद हुआ था। गुरूवार को राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा कि मनसे द्वारा मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाए जाने के बाद देशभर में इस पर राजनीति हुई। यह मामला हमेशा के लिए खत्म करना है इसलिए हमारा विचार सभी लोगों तक पहुंचना चाहिए। इसलिए मेरा लिखा गया पत्र पार्टी के सभी पदाधिकारियों तक पहुंचाया गया है। यह पत्र मनसे कार्यकर्ताओं को अपने इलाके के हर घर में पहुंचाना है। क्योंकि लोगों के सहयोग के बिना यह आंदोलन सफल नहीं होगा। इस पत्र में राज ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि मस्जिदों से अजान के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज ज्यादा होने पर इसकी शिकायत पुलिस से करें।  

 

Created On :   3 Jun 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story