- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरनाईक की ईडी में शिकायत करने वाले...
सरनाईक की ईडी में शिकायत करने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस ने टॉप्स सिक्युरिटी के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश अय्यर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि अय्यर की शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ मनी लांड्रिंग का कथित मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले से जुडी जटिलताओं को देखते हुए हुए प्रारंभिक जांच के बाद अब इस मामले को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को जांच के लिए भेज दिया है। ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के मुताबिक पहले टॉप्स समूह के चेयरमैन राहुल नंदा के प्रतिनिधि ने खार पुलिस स्टेशन में सितंबर 2020 में शिकायत दी थी। शिकायत में कंपनी में हुई गड़बड़ी के चलते करोड़ो रुपए के नुकसान होने का दावा किया गया था। शिकायत के मुताबिक अय्यर व पूर्व अधिकारी अमर पनघल की करतूतों के चलते कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। जबकि अय्यर ने अनुचित तरीके से मुनाफा कमाया है। गौरतलब है कि अय्यर ने भी टॉप्स समूह के चेयरमैन राहुल नंदा व उनके परिवार के लोगों के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत की है। इसकी जांच भी ईओडब्ल्यू कर रही है।
शिवसेना विधायक को तीसरी बार ईडी का समन
इस बीच ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को तीसरी बार समन जारी कर।पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने उन्हें 10 दिसंबर को ईडी के मुंबई कार्यालय में हाजिर होने को कहा है। ईदी इसके पहले भी सरनाईक को समन जारी कर चुकी है पर वे हाजिर नहीं हुए।
Created On :   6 Dec 2020 3:05 PM IST