जन्मदिन के मौके पर तलावर से केक काटने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Police filed FIR against the person who cut the cake with sword on the occasion of birthday
जन्मदिन के मौके पर तलावर से केक काटने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
होगी कार्रवाई जन्मदिन के मौके पर तलावर से केक काटने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के मुंबई अध्यक्ष प्रद्युम यादव को तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाना मंहगा पड़ गया। जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद और मामले में शिकायत मिलने के बाद विक्रोली पुलिस ने भारतीय हथियार कानून और महाराष्ट्र पुलिक कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। विक्रोली पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शुभदा चव्हाण ने बताया कि आरोपी ने हथियार बंदी आदेश का उल्लंघन करते हुए विक्रोली के सोनवणे चाल में 25 नवंबर को तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया था। बिना इजाजत रखी गई तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके चलते आरोपी के खिलाफ भारतीय हथियार प्रतिबंधक कानून की धारा 4, 25 के साथ महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 37(1) के साथ 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर चव्हाण ने बताया कि मामले में यादव को पुलिस ने 27 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही केक काटने के लिए इस्तेमाल हुई तलवार भी जब्त कर ली गई है।  
 

Created On :   1 Dec 2022 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story