- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बालिका वधु ने कहा मैं बालिग हूं...
बालिका वधु ने कहा मैं बालिग हूं नहीं रूकेगी शादी, शादी रुकवाने मण्डप पर पहुंची पुलिस
डिजिटल डेस्क शहडोल । सोहागपुर थाना के बरुका गांव में बाल विवाह रोकने गई पुलिस को बालिका से वधु बनने जा रही किशोरी का ही विरोध झेलना पड़ गया। दरअसल मण्डप में देर रात दुल्हा-दुल्हन सात फेरे ले चुके थे। विदाई के ठीक पहले जैसे ही पुलिस पहुंची, परिजन आग बबूला हो गए। बड़ी मुश्किल से समझाइश के बाद लोग माने और सामाजिक कुरीति के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई में सहयोग के लिए राजी हुए। अंत में बाल विवाह रूकवाकर प्रकरण को महिला एवं बाल विकास के सुपुर्द किया गया। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।
सोहागपुर थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया बरुका गांव में उमरिया जिले के सलैया गांव से एक बैगा परिवार के घर बाल विवाह कराया जा रहा था। सूचना पर उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को साथ लेकर गांव पहुंच गए। मण्डप में विवाह उपरांत विदाई की तैयारी चल रही थी। पुलिस को देखते ही लोग अचरज में पड़ गए। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए दुल्हा दुल्हन की तलाश की और बयान लिए। इस दौरान किशोरी का कहना था वह बालिक है और अपनी मर्जी से शादी कर रही है। जैसे ही पुलिस ने लड़की का आधार कार्ड देखा उसमे जन्म तिथि 2003 अंकित थी, इस तरह बाल विवाह की पुष्टि हुई। मण्डप से गायब दुल्हा भी नाबालिग बताया गया। दोनों को समझाइश देकर बारातियों को वापस घर भेजा गया। दोबारा बाल विवाह न करने सरपंच सहित दोनों पक्ष के बयान दर्ज कराए गए हैं।
बरातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, 20 घायल
जिले भर की सड़कों में दर्जनों की संख्या में अंधे मोड़ मौजूद हैं लेकिन इन मोड़ों में न तो सुधार किया जा रहा है और न उनमें संकेतक चेतावनी बोर्ड लगवाए जा रहे हैं जिससे आए दिन इन मोड़ो पर गंभीर घटनाएं हो रही हैं। हर साल इन मोड़ों पर वाहनों के पलटने या भिड़ने से लोगों की मौत होती है। ऐसे अंधे मेाड़ चिन्हित कर इन पर एहतियाती उपाय किए जाने आवश्यक हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित धमोखर मोड़ में अनियंत्रित होकर शुक्रवार की रात बरातियों से भरा एक ट्रैक्टर पलट गया। जिससे उसमें सवार 20 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर ग्राम बरतराई से चापर बैगा समाज की बरात लेकर जा रहा था। अचानक मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खुशी के गीतों की बजाय हाहाकार मच गया। इस ट्रैक्टर में दूल्हा राम सहाय पिता डोमारी उम्र 20 वर्ष भी बैठा हुआ था। लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
Created On :   14 May 2018 1:56 PM IST