- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police has many secrets of bandit beauty practice! Police target was eliminated by robbers completely
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस के हाथ लगे दस्यु सुंदरी साधना के कई राज! डाकुओं का पूरा सफाया ही पुलिस का टारगेट

डिजिटल डेस्क सतना। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हाल ही में गिरफ्तार साधना पटेल गिरोह के 20 हजार के इनामी दस्यु दीपक शिवहरे उर्फ शिवा को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 3 दिन की पूछताछ के दौरान दीपक ने साधना गिरोह से जुड़े कई अहम राज उगले हैं। शेजवार निवासी दीपक शिवहरे मूलत: नवल धोबी गिरोह का शार्प शूटर था। नवल की गिरफ्तारी के बाद उसकी प्रेयसी साधना पटेल ने अपना गिरोह बना लिया था। शुरु में तो बतौर शार्पशूटर दीपक की साधना से खूब बनी मगर गिरोह में शामिल एक अन्य सदस्य ज्ञानेन्द्र पटेल के प्रति साधना के बढ़ते रुझान के चलते अंतत: दीपक ने गिरोह छोड़ दिया था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि तराई से बबुली गिरोह के सफाए के बाद अब साधना का गैंग निशाने पर है। हालांकि साधना इधर एक वर्ष से सक्रिय नहीं है। मगर, तराई के चित्रकूट इलाके में किसी नवोदित गिरोह की सक्रियता की आशंका के मद्देनजर पुलिस एहतियाती तौर पर सतर्क है। असल में पुलिस साधना की जंगल वापसी के सारे रास्ते हमेशा के लिए बंद कर देना चाहती है।
मगर, मिली नहीं 2 रायफल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए गए दीपक शिवहरे उर्फ शिवा से जहां दस्यु सुंदरी साधना से संबंधित अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं? वहीं पुलिस को तमाम कोशिशों के बाद भी 315 बोर की वो 2 रायफल नहीं मिली हैं, जो उसने गिरोह छोड़कर छत्तीसगढ़ भागने से पहले धारकुंडी थाना क्षेत्र के सेजवार के जंगल में छिपा कर रखी थीं। इन्हीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस दीपक को लेकर सेजवार के उस जंगल में भी गई मगर राइफल नहीं मिलीं।
तराई में डकैतों की खैर नहीं
एमपी-यूपी की सरहद पर स्थित तराई में 8 लाख 30 हजार के इनामी 2 अंतराज्यीय दुर्दान्त दस्यु बबुली और लवलेश कोल के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अब दीगर डकैतों की खैर नहीं है। मुठभेड़ के 7 दिन के अंदर यूपी पुलिस एक-एक लाख के इनामी बबुली गिरोह के 2 फरार हार्ड कोर मेंबर संजय कोल और सोहन कोल को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इसी अवधि में एमपी की सतना पुलिस ने 35 हजार के दो इनामी बदमाशों दीपक और लाली को पकड़ कर जेल भेज दिया। दोनों राज्यों की पुलिस की अब साधना और गौरी यादव गिरोह की गतिविधियों पर नजर है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: हथकड़ी समेत फरार बिहार के आरोपी को सतना में तलाश रही गुजरात पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा से कोटा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन , रक्षा बंधन का तोहफा
दैनिक भास्कर हिंदी: 51 यात्री गाड़ियां रद्द, सतना जंक्शन में सन्नाटा