- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस के हत्थे चढ़े सतना के बाइक...
पुलिस के हत्थे चढ़े सतना के बाइक चोर गिरोह, चार गाड़ियां जब्त
डिजिटल डेस्क पन्ना । पन्ना जिले की सलेहा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आधा दर्जन बदमाशों को चोरी की दो मोटर सायकिल के साथ धर दबोचा, जिनकी निशानदेही पर दो और गाडिय़ां जब्त कर ली गईं। गिरफ्त में आए बदमाशों में से 5 सतना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले हैं। पुलिस को लम्बे समय से इनकी तलाश है। पन्ना एसपी रियाज इकबाल के मुताबिक बुधवार रात को थाने के पास चेकिंग के दौरान दो बाइक पर 6 लोग आते दिखाई दिए, जिनको रोक कर पूछताछ की गई तो गोलमोल जवाब देने लगे। उनकी हरकतें संदिग्ध लग रही थीं, लिहाजा हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया, जहां सख्ती की गई तो बदमाश तोते की तरह बोलने लगे। तब पता चला कि रात के समय 6 सदस्यीय गैंग चोरी करने निकला था। उनके पास से मिली गाडिय़ां भी चोरी की थीं।
5 वारदातों का खुलासा
गिरफ्त में आए बदमाशों ने पन्ना जिले से एक व सतना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार बाइक चोरी करने का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर दो हीरो स्प्लेण्डर, एक बजाज सीटी 100 व एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की गई।
तार चोरी में भी शामिल हैं आरोपी
पन्ना पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश तार चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। गैंग का सरगना धर्मेन्द पटेल पिता हीरालाल पटेल उम्र 26 साल निवासी पिथौराबाद थाना नागौ के अलावा किशन सिंह उर्फ सूर्यप्रताप सिंह पिता भानु प्रताप सिंह निवासी विसन्डा जिला महोबा उत्तर प्रदेश, रोहित नट उर्फ चाणक्य पिता संतोष नट उम्र 22 साल निवासी पिथौराबाद, तेजनारायण द्विवेदी पिता लक्ष्मीकान्त द्विवेदी उम्र 22 साल व सचिन गुप्ता पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता उम्र 22 साल निवासी अबेर थाना कोटर और बादल सिंह पिता अरेन्द्र सिंह पटेल उम्र 25 साल निवासी सतना के नाम शामिल हंै। धर्मेन्द्र पटेल पर सलेहा थाने में 4 व कोतवाली पन्ना में तार चोरी का एक प्रकरण दर्ज है। जिले के मैहर, कोलगवांं, अमरपाटन तथा तथा रीवा जिले के सिमरिया एवं रीवा थाना क्षेत्र में मोटर साईकिल और तार चोरी में भी इनकी तलाश पुलिस को है।
Created On :   17 Nov 2017 1:05 PM IST