पैसे देकर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हासिल करने वाले बॉलीवुड वालों पर अब पुलिस की नजर

Police is eyeing on Bollywood people who got followers on social media by paying money
पैसे देकर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हासिल करने वाले बॉलीवुड वालों पर अब पुलिस की नजर
पैसे देकर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हासिल करने वाले बॉलीवुड वालों पर अब पुलिस की नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैसे देकर सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोअर्स हासिल करने के मामले में बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े नाम भी सामने आ रहे है। बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों से भी मामले में पूछताछ की जा सकती है। इन दोनों अभिनेत्रियों के सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं। अब तक कि जांच के खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने पांच हजार से ज्यादा ग्राहकों को फर्जी फॉलोअर्स मुहैया कराए हैं। मामले में पुलिस ने काशिफ मंसूर नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा फर्जी एकाउंट बना रखे थे। पुलिस ने गूगल और फेसबुक से भी फर्जी एकाउंट की पहचान करने में मदद मांगी है। मामले का खुलासा तब हुआ था जब गायिका भूमि त्रिवेदी ने मुंबई पुलिस से शिकायत की थी कि किसी ने उनके नाम पर इंस्टाग्राम पर फर्जी एकाउंट बनाया है और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए उनसे संपर्क कर पैसे मांगे जा रहे हैं।

अभिनेत्री कोयना मित्रा ने भी अपने नाम पर बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट की शिकायत की है। मामले की जांच के लिए एपीआई सचिन वझे की अगुआई में एक विशेष टीम बनाई गई है। सबसे पहले मामले में फॉलोअर्सकार्ट डॉट कॉम चलाने वाले अभिषेक दवडे नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उसने 176 लोगों को पैसे लेकर फर्जी फॉलोअर्स मुहैया कराने की बात स्वीकार की है। जिनमे कई लोग बॉलीवुड से जुड़े है।अभिनेता अभिनेत्रियों के अलावा निर्देशक कोरियोग्राफर और मेकअप आर्टिस्ट भी पैसे देकर अपने फॉलोअर्स बढ़ा रहे थे।मामले में अब तक18 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।  

 

Created On :   23 July 2020 3:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story