पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीली दवा के अवैध कारोबार का सरगना

Police led the drug trafficking gangster
पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीली दवा के अवैध कारोबार का सरगना
पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीली दवा के अवैध कारोबार का सरगना

डिजिटल डेस्क शहडोल/धनपुरी । जिला सहित कोयलांचल नशीले कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। धनपुरी पुलिस ने इस अवैध कारोबार के सरगना को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां जब्त की हैं। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी  शेष नारायण गुप्ता उर्फ  मंगई लल्ला 50 वर्ष पिता स्वर्गीय रामचरण अपने निवास वार्ड नंबर 15 आजाद चौक धनपुरी से कारोबार संचालित करता था। 
पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि धनपुरी में नशीली दवाओं का कारोबार चल रहा है। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने शुक्रवार को दबिश दी। पुलिस का दावा है कि आरोपी इस कारोबार का सरगना है। कार्रवाई के दौरान उसके पास से सिंपलेक्स सी प्लस कैप्सूल 2304 नग कीमत 12960 रुपए, नाइट्रोजेपम टेबलेट आईपी 190 नग कीमत 855, रेक्सोजैसिक इंजेक्शन 275 नग कीमत 8250 रुपए व 20 नग सीसी ऑनरेक्स कीमत 2300 कुल 24365 रुपए का जप्त किया गया। आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अपराध क्रमांक 295/19 धारा 6/13 मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई एसडीओपी भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुदीप सोनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नेहा उइके, सहायक निरीक्षक प्रेमचंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक बालेंद्र सिंह, नवीन सिंह, आरक्षक सतीश चौरसिया, मनीष पांडे, गजेंद्र सिंह की भूमिका रही।
 

Created On :   30 Sep 2019 8:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story