फोकट नगर की युवती की आगरमालवा में पत्थर पटककर हत्या, संदेहियों से पूछताछ कर रही पुलिस

Police of interrogation of suspects by slapping stone in Agarmalwa
फोकट नगर की युवती की आगरमालवा में पत्थर पटककर हत्या, संदेहियों से पूछताछ कर रही पुलिस
फोकट नगर की युवती की आगरमालवा में पत्थर पटककर हत्या, संदेहियों से पूछताछ कर रही पुलिस



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के नई आबादी फोकटनगर की एक युवती का आगरमालवा के ग्राम पालडा में शव मिला था। आगरमालवा पुलिस टीम हत्याकांड के संदेहियों की धरपकड़ के लिए छिंदवाड़ा पहुंची थी। यहां से दो संदेहियों को पुलिस साथ ले गई है। देहात पुलिस की मदद से संदेहियों की धरपकड़, अपराध में उपयोग किए गए वाहन को जब्त कर पुलिस टीम साथ ले गई है।
देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि फोकटनगर निवासी कामाक्षी नामक युवती का राजस्थान के युवक से विवाह हुआ था। पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव आगरमालवा के सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पालडा में फेंक दिया था। सुसनेर थाना पुलिस टीम में सामने आया कि हत्याकांड में मोहखेड़ थाना क्षेत्र के आरोपी भी शामिल है। इस पर मंगलवार को एक टीम छिंदवाड़ा पहुंची थी। संदेहियों और वाहन को जब्त कर पुलिस अपने साथ ले गई है।
परिजनों को भी साथ ले गई पुलिस-
पुलिस ने बताया कि युवती के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई है। सुसनेर थाने की टीम मृतका की शिनाख्त के लिए परिजनों को साथ ले गई है। आगरमालवा में जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Created On :   20 Jan 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story