पुलिस ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारियों का परिचय दिया, भटकी बच्चियों को पहुंचाया घर 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल पुलिस ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारियों का परिचय दिया, भटकी बच्चियों को पहुंचाया घर 

डिजिटल डेस्क,शहडोल। रास्ता भटकीं दो बच्चियों को घर पहुंचाने के साथ रास्ते में कार बिगडऩे से परेशान परिवार की मदद कर पुलिस ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारियों का परिचय दिया है। थाना बुढ़ार के अंतर्गत अंबेडकर नगर में 6 व 7 वर्षीय दो बच्चियां अमरा डंडी में घर से निकलकर रास्ता भटक गयी थीं। लोगों ने पुलिस सहायता के लिए कंट्रोल रूम डायल-100 सूचना दी। थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। स्टाफ ने स्थल पहुंचकर बच्चियों को संरक्षण में लिया। साथ लेकर परिजन की तलाश कर पहचान व सत्यापन उपरांत चाचा के सुपुर्द किया।

इसी प्रकार कोतमा से जयसिंहनगर जा रहे विवेक कुमार द्विवेदी के परिवार की कार खराब जैतपुर थाना क्षेत्र में खराब हो गई। रात्रि में अन्य कोई सहायता नहीं मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए भेजा। कार का ईधन खत्म हो गया था। पुलिस स्टाफ ने ईधन उपलब्ध करवाकर गंतव्य के लिये रवाना किया। परिवार ने इस सेवा की प्रशंसा की।

Created On :   3 Dec 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story