डॉक्टरों के खिलाफ बयान मामले में सुनील पाल से पुलिस ने की पूछताछ

Police questioned Sunil Pal in the statement against doctors
डॉक्टरों के खिलाफ बयान मामले में सुनील पाल से पुलिस ने की पूछताछ
डॉक्टरों के खिलाफ बयान मामले में सुनील पाल से पुलिस ने की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉक्टरों के खिलाफ आपत्तिजक टिप्पणी के मामले में गुरूवार को मुंबई पुलिस ने गुरूवार को कॉमेडियन सुनील पाल से दो घंटे पूछताछ की। दोपहर 12 बजे अंधेरी पुलिस स्टेशन पहुंचे थे पाल पुलिस के सवालों के जवाब देने के बाद दो बजे घर के लिए निकले। मामले में डॉक्टरों के संगठन की ओर से पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कोर्ट के निर्देश के बाद पाल बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। मामले में पुलिस द्वारा समन भेजने के बाद पाल ने राहत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने उन्हें 27 मई को पुलिस स्टेशन जाकर बयान दर्ज कराने को कहा था। 

पत्रकारों से बातचीत में पाल ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है लेकिन कानून का पालन करना है इसलिए वे पुलिस के सवालों के जवाब देने पुलिस स्टेशन पहुंचे। इस पूरे विवाद के बाद पाल पहले ही सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी टिप्पणी कुछ डॉक्टरों के खिलाफ थी, कुछ लोग अब भी अच्छा का कर रहे हैं। बता दें कि अपनी वेबसाइट और फेसबुक के जरिए पाल ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने डॉक्टरों के लिए चोर, शैतान, बेईमान जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों पर मानव अंगों की तस्करी का आरोप लगाया था। इससे नाराज एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टंट संगठन की अध्यक्ष डॉक्टर सुष्मिता भटनागर ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी जिसके आधार पर पुलिस ने पाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2), 500 के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया है। 

 

Created On :   27 May 2021 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story