शिल्पा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी के और तीन मामलों में पुलिस को मिली शिकायत, फ्रेंचाइजी के नाम पर लिए थे पैसे  

Police received complaint against Shilpa Shetty in three cases of fraud
शिल्पा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी के और तीन मामलों में पुलिस को मिली शिकायत, फ्रेंचाइजी के नाम पर लिए थे पैसे  
बढ़ती मुसीबतें शिल्पा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी के और तीन मामलों में पुलिस को मिली शिकायत, फ्रेंचाइजी के नाम पर लिए थे पैसे  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें फिर बढ़ सकतीं हैं। धोखाधड़ी के तीन और मामलों में मुंबई पुलिस को अभिनेत्री और उनके पति के खिलाफ शिकायत मिली है। इन मामलों में भी फैशन टीवी का ऑल इंडिया हेड काशिफ खान मुख्य आरोपी है। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि एसएफएल फिटनेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने के नाम पर उनसे पैसे लिए गए लेकिन न तो स्पा, जिम खोला गया और न ही पैसे वापस किए गए। इसी तरह की शिकायत के आधार पर शिल्पा, राज, काशिफ और दर्शित शाह नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ पहले ही बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। नितिन बराई नाम के कारोबारी की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। नितिन का दावा है कि उनसे पुणे में जिम और स्पा खोलने के नाम पर 1.51 करोड़ रुपए ले लिए गए लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया और पैसा वापस मांगने पर धमकाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मामले में तीन और शिकायतें मिलीं हैं। इस बात पर विचार किया जा रहा है कि सभी शिकायतों की एक साथ जांच की जाए या अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जाए। इस मामले में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले में सफाई देते हुए शिल्पा ने कहा था उन्होंने या राज ने किसी से कोई पैसे नहीं लिए आरोप झूठे हैं। 

 

Created On :   16 Nov 2021 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story