- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमरावती के होटल से पुलिस ने बरामद...
अमरावती के होटल से पुलिस ने बरामद की 10 पिस्तौल, ठाणे पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने अमरावती के एक होटल में छापा मारकर 10 पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूसों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस दो और आरोपियों को तलाश कर रही है। आरोपी अवैध हथियारों के लिए 10 हजार रुपए से 70 हजार रुपए तक वसूलते थे। ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने बताया कि शिल डालघर पुलिस ने कुछ दिनों पहले अवैध हथियारों की बिक्री के आरोप में सागर पावले नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने मुकेश नाम के अपने साथी के नाम का खुलासा किया। अपराध शाखा के सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को मुकेश के अमरावती इलाके में होने की सूचना मिली। इसके बाद ठाकरे की अगुआई में एपीआई अविराज कुराडे, समीर अहिरराव की टीम ने अमरावती रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर बस स्टैंड के पास स्थित होटल शीतल लॉजिंग एंड बोर्डिंग पर छापा मारा तो वहां शोएब इशाक शेख और रहीम हबीब शेख नाम के दो आरोपी मिले। शोएब चांदूर रेल्वे स्थित सावनी मगदापुर, जबकि रहीम लालखडी के बिस्मिल्ला नगर इलाके का रहने वाला है।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 10 फैक्टरी मेड पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बरामद हथियारों की कीमत 3 लाख 10 हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। मामले में पुलिस को कुछ और आरोपियों की तलाश है। सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने बताया कि बरामद हथियार आरोपी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के अवैध हथियारों के कारखाने से खरीदकर लाए थे। आरोपी फिलहाल दावा कर रहे हैं कि उनका नक्सलियों और आतंकवादियों से कोई लेना देना नहीं है और वे शौकिया हथियार खरीदने वालों और छोटे मोटे अपराधियों को इन्हें बेचते हैं।
पति की हत्या को हादसा साबित करने वाली पत्नी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं दूसरे एक मामले में अनैतिक संबंधों का खुलासा होने के बाद एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और बाद में उसे हादसा साबित करने की कोशिश की। महिला ने अपने पति को ठाणे स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन पोल खुलने के डर से भाग खड़ी हुई। कासरवडवली पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है।
मामले में आरोपी प्रिया नाइक (27) शनिवार को अपने पति गोपी किशन नाइक (30) को लेकर ठाणे के सिविल अस्पताल में पहुंची थी। प्रिया ने अस्पताल कर्मचारियों को बताया कि उसका पति कलवा इलाके में हुए एक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया है। डॉक्टरों ने गोपी की जांच की तो वह पहले ही दम तोड़ चुका था। इसके बाद प्रिया बहाने से पति का शव अस्पताल में ही छोड़कर एक व्यक्ति के साथ दुपहिया पर फरार हो गई। गोपी की मौत की जानकारी उसके भाई को हुई तो वह अस्पताल पहुंचा। उसे प्रिया और दूसरे शख्स की सीसीटीवी तस्वीरें दिखाई गई तो उसने बताया कि प्रिया के साथ मौजूद दूसरा शख्स उसका प्रेमी महेश कराले (29) है। इसके बाद पुलिस ने गोपी जिस इमारत में रहता है उसके सीसीटीवी खंगाले तो मामला साफ हुआ।
दरअसल गोपी को अपनी पत्नी के अनैतिक संबंधों की जानकारी हो गई थी। इसके चलते दंपति में विवाद रहता था। इसके चलते प्रिया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने की साजिश रची। वारदात की रात उसने अपने प्रेमी को घर बुलाया और धीरे से घर का दरवाजा खोल दिया। इसके बाद दोनों ने सो रहे गोपी की गला दबाकर हत्या की कोशिश की, लेकिन गोपी किसी तरह दोनों के चंगुल से छूट गया। इसके बाद प्रिया ने गोपी के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव अस्पताल ले जाकर उसे हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन पोल खुलने के डर से दोनों भाग खड़े हुए। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Created On :   31 Dec 2018 8:24 PM IST