गृह विभाग अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर भर्ती की अधिसूचना जारी करने वाले खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर  

Police registered FIR against the person who issued notification of recruitment by fake signature of Home Department officer
गृह विभाग अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर भर्ती की अधिसूचना जारी करने वाले खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर  
फर्जीवाड़ा गृह विभाग अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर भर्ती की अधिसूचना जारी करने वाले खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर  

डिजिटल डेस्क, मुंबई. गृह विभाग के अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर महाराष्ट्र पुलिस में भर्ती की फर्जी अधिसूचना जारी करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अधिसूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। आशंका है कि इसके जरिए आरोपी इच्छुक उम्मीदवारों को चूना लगाने की साजिश रच रहे थे। वायरल हो रही अधिसूचना पर गृहविभाग के सचिव का नाम और हस्ताक्षर है। लेकिन यह हस्ताक्षर उन्होंने नहीं किए थे और यह फर्जी है। साथ ही विभाग की ओर से ऐसी कोई अधिसूचना नहीं जारी हुई है। इसलिए गृह विभाग के सचिव ने मामले की शिकायत मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420, 465 और 511 के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  
 

Created On :   16 Nov 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story