बीड जिले में अतीक - अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर पुलिस ने हटाए - चार आरोपी गिरफ्तार

Police removed posters declaring Atiq-Ashraf as martyrs in Beed - case registered
बीड जिले में अतीक - अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर पुलिस ने हटाए - चार आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र बीड जिले में अतीक - अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर पुलिस ने हटाए - चार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले में मजालगांव के चौक पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर ने सनसनी फैला दी। जैसे ही वहां पोस्टर लगने की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पोस्टर को तुरंत हटवा दिया। इसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस बात की पड़ताल में जुटी है कि पकड़े गए आरोपियों के अतीक गैंग से कोई संबंध हैं क्या

महाराष्ट्र के बीड में अतीक-अशरफ को शहीद बताने वाले लगे पोस्टर, पुलिस का एक्शन, 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी के पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उनसे भाई अशरफ अहमद की शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अतीक समर्थकों ने बाबासाहब अंबेडकर चौंक पर दोने को शहीद बताने वाला बैनर लगा दिया। 

इसके बाद हिंदू संगठनों ने जानकारी पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले नासिर आब्दुल शेख निवासी बिलाल मोहल्ला, सुमेर सिद्दिकी निवासी सिद्दिकी कॉलनी, मोहसीन यूनुस पटेल निवासी राज गल्ली, शेख वाजिद निवासी बिलाल मोहल्ला के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है।

 

अतीक-अशरफ हत्याकांड: न्यायिक जांच आयोग का गठन, हाईकोर्ट के पूर्व जज, पूर्व  डीजीपी 60 दिन में पूरी करेंगे जांच - Former High Court Justice And Ex DGP  Investigate Atiq ...

कस्टडी के दौरान हमलावरों ने अतीक-अशरफ को गोलियों से था भूना

आपको बता दें बीते 15 अप्रैल की रात कॉल्विन हॉस्पिटल परिसर में सनी सिंह, लवलेश और अरुण मौर्य नामक तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी। हत्यारों ने इस वारदात को तब जब अंजाम दिया, तब अतीक और अशरफ हिरासत में मेडिकल के लिए हॉस्पिटल आए थे। 

Atiq-ashraf Murder:अतीक-अशरफ को किसने मरवाया, इतनी रात को अचानक अस्पताल  क्यों गए? हत्या से जुड़ी चार थ्योरी - Atiq-ashraf Murder: Who Killed Ateeq- ashraf, Why Did He Suddenly Go To ...

अतीक और अशरफ को यूपी की पुलिस ने उमेश पाल हत्‍याकांड में पूछताछ के लिए चार दिन की कस्‍टडी रिमांड पर लिया था, लेकिन रिमांड का वक्त पूरा होने के पहले ही दोनों की हत्या कर दी गई थी, वो भी मीडिया के कैमरों के सामने।  

Atiq Ahmed: SIT करेगी अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच, यूपी पुलिस के इन 3  तेज-तर्रार अफसरों को मिली जिम्मेदारी - SIT will investigate Atiq ahmed and Ashraf  murder case these 3 fast paced

Created On :   19 April 2023 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story