बीड जिले में अतीक - अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर पुलिस ने हटाए - चार आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले में मजालगांव के चौक पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शहीद बताने वाले पोस्टर ने सनसनी फैला दी। जैसे ही वहां पोस्टर लगने की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पोस्टर को तुरंत हटवा दिया। इसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस बात की पड़ताल में जुटी है कि पकड़े गए आरोपियों के अतीक गैंग से कोई संबंध हैं क्या
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी के पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उनसे भाई अशरफ अहमद की शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अतीक समर्थकों ने बाबासाहब अंबेडकर चौंक पर दोने को शहीद बताने वाला बैनर लगा दिया।
इसके बाद हिंदू संगठनों ने जानकारी पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले नासिर आब्दुल शेख निवासी बिलाल मोहल्ला, सुमेर सिद्दिकी निवासी सिद्दिकी कॉलनी, मोहसीन यूनुस पटेल निवासी राज गल्ली, शेख वाजिद निवासी बिलाल मोहल्ला के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है।
कस्टडी के दौरान हमलावरों ने अतीक-अशरफ को गोलियों से था भूना
आपको बता दें बीते 15 अप्रैल की रात कॉल्विन हॉस्पिटल परिसर में सनी सिंह, लवलेश और अरुण मौर्य नामक तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी। हत्यारों ने इस वारदात को तब जब अंजाम दिया, तब अतीक और अशरफ हिरासत में मेडिकल के लिए हॉस्पिटल आए थे।
अतीक और अशरफ को यूपी की पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए चार दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया था, लेकिन रिमांड का वक्त पूरा होने के पहले ही दोनों की हत्या कर दी गई थी, वो भी मीडिया के कैमरों के सामने।
Created On :   19 April 2023 5:38 PM IST