अपहृत बच्चे को पुलिस ने सही सलामत छुड़वाया, दो आरोपी गिरफ्तार

police rid a child from the kidnapper
अपहृत बच्चे को पुलिस ने सही सलामत छुड़वाया, दो आरोपी गिरफ्तार
अपहृत बच्चे को पुलिस ने सही सलामत छुड़वाया, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुर्णानगर से अगवा सात वर्षीय बच्चे को आखिरकार पुलिस ने सही सलामत छुड़वा लिया। इस मामले में मंगलवार को दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। अगवा किए गए बच्चे का नाम ओम है। जो संदीप खरात नामक व्यवसायी का बेटा है। संदीप का मोशी में कारखाना है। लेकिन पूरा परिवार पुर्णानगर में ही रहता है। घर में ओम इकलौता बेता है। वो शनिवार को सोसायटी की पार्किंग में खेल रहा था, तभी रोशन शिंदे और अक्षय जामदारे नाम के युवको ने उसे बहला कर कार में बिठा लिया और वहां से अपने ठिकाने पर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने संदीप से बेटे के बदले 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी। साथ ही रकम नहीं मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

हवालात की हवा खा रहे आरोपी

फोन कॉल पर मिली धमकी से परेशान संदीप ने क्राइम ब्रांच को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया, पुलिस ने सबसे पहले बच्चे को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद मंगलवार सुबह दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने कर्ज चुकाने के लिए बच्चे को अगवा लिया था। फिल्हाल दोनो हवालात की हवा खा रहे हैं।

Created On :   26 Sept 2017 9:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story