- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो पिकअप सहित १५ नग भैंसे पुलिस ने...
दो पिकअप सहित १५ नग भैंसे पुलिस ने की जब्त
डिजिटल डेस्क पन्ना। धरमपुर थाना पुलिस द्वारा दिनांक ०९ जनवरी २०२२ को वाहन चैकिंग के दौरान मौकछ बैरियल में दो पिकअप वाहनों से ले जाई जा रही १५ नग भैंसों को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। पुलिस ने पिकअप वाहनों को भी जप्त किया है। धरमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से पिकअप वाहनों में ठूंस-ठूंसकर भैंसों को ले जाया जा रहा था। मौकछ बैरियल में चैकिंग के लिए लगी पुलिस द्वारा रोककर पूंछतांछ की गई तो उनके पास भैंसों को ले जाने के संबध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। साथ ही साथ कू्ररतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर पशुओं को भरा गया था। जिस पर दोनों पिकअप वाहनों के चालकों के साथ वाहनों में बैठे आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण में पुलिस ने कार्यवाही की गई उनमें रानू यादव तनय देशराज यादव उम्र २२ वर्ष निवासी पुंगरी थाना नरैनी, छोटू खान तनय मेहबूब खान उम्र २३ वर्ष निवासी लुहरेटा थाना नरैनी, चंचल यादव तनय रज्जू यादव उम्र २९ वर्ष निवासी पुंगरी थाना नरैनी तथा दूसरे प्रकरण में लल्लूृ खान तनय रहमान खान उम्र ३३ वर्ष निवासी कांलिजर शामिल हैं। घायल एवं बीमार भैंसों की एमएलसी पशु चिकित्सक धरमपुर से कराई गई। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुधीर बेगी, सुरेन्द्र सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक कमल सिह चन्देल, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र तिवारी, राजकुमार अहिरवार, आरक्षक प्रदीप हरदेनिया, रोहित शिवहरे, शुभम शुक्ला, भूपाल सिंह, प्रेमनारायण प्रजापति, प्रभूदयाल अनुरागी, प्रमोद पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   10 Jan 2022 7:37 PM IST