- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस ने जब्त की 56 बिल्लियां,...
पुलिस ने जब्त की 56 बिल्लियां, महिला की गुहार पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने 56 बिल्लियों को लौटाने की मांग को लेकर एक महिला की ओर से दायर याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। यह याचिका पुणे निवासी संगीता कपूर ने दायर की है। याचिका में दावा किया है कि कथित पुलिस ने पशु प्रेमियों के साथ मिलकर उसके फ्लैट में छापा मारकर उसकी 56 बिल्लियों को जब्त कर लिया है। याचिका में कपूर ने कहा है कि पुणे में उसके दो फ्लैट हैं, इसमें से एक फ्लैट में सिर्फ उनकी बिल्लियां रहती थी। पुलिस व खुद को पशु प्रेमी बताकर लोग उन्हें व उनके परिवारवालों को परेशान कर रहे हैं। पेशे से फैशन डिजाइनर कपूर ने याचिका में कहा है कि वे पुणे के घर में अपनी 73 वर्षीय मां व एक नेत्रहीन बहन के साथ रहती हैं। याचिका के अनुसार सितंबर 2017 में कथित पशु प्रेमियों ने पुलिसवालों के साथ मिलकर उनके घर में तोड़फोड़ की और 56 पालतु बिल्लियों को उठा ले गए। इन बल्लियों को दूसरी एनिमल शेल्टर में रखा गया है। याचिका में कपूर ने कहा कि तोड़फोड के दौरान उनके घर में रखी गई नकदी व सोना भी चुरा लिया गया। यहीं नहीं पुलिस ने मेरे खिलाफ भारतीय दंड संहिता व प्राणी क्रूरता प्रतिबंधक कानून के तहत मामला भी दर्ज किया है। जिसके अतर्गत पुलिस ने मुझ पर बिल्लियों को भोजन न देने व अस्वच्छ जगह रखने का आरोप लगाया है।
जब्त की गई बिल्लियों को लौटाने की मांग
याचिका में कपूर ने मांग की है कि उन्हें उनकी जब्त की गई बिल्लियों को लौटाया जाए। इसके साथ ही एनिमल वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया को इस मामले से जुड़े पशु कल्याण अधिकारियों के परिचय पत्र को रद्द करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। गुरुवार को न्यायमूर्ति भूषण गवई व न्यायमूर्ति बीपी कुलाबावाला की खंडपीठ के सामने याचिका सुनवाई के लिए आयी। याचिका में उल्लेखित तथ्यों पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने मामले को लेकर सरकार को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई तीन सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   18 Jan 2018 7:54 PM IST