पुलिस ने जब्त की नशीली दवाएं, 3 गिरफ्तार -

Police seized drugs, 3 arrested - 70 vials of intoxicating syrup
 पुलिस ने जब्त की नशीली दवाएं, 3 गिरफ्तार -
 पुलिस ने जब्त की नशीली दवाएं, 3 गिरफ्तार -

डिजिटल डेस्क शहडोल । घर में नशीली दवाई बेचने के उद्देश्य से रखने पर ब्यौहारी पुलिस ने नीलेश गुप्ता के घर वार्ड नंबर में दबिश दी तो घर के अंदर से एक व्यक्ति हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुछ सामान लिए बाहर निकलते हुए मिला। तलाशी लेने पर नीलेश के कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में रखी 70 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई, जिसकी कीमत 7,000 रुपए अनुमानित है। पूछताछ पर निलेश ने बताया कि नशीली दवाइयां गोलू उर्फ  आकाश गुप्ता पिता अरूण प्रसाद गुप्ता निवासी सरस्वती मोहल्ला ब्यौहारी के पास से खरीदा है। साथ ही आकाश गुप्ता की चक्की में और भी नशीली दवाइयां छीपी होने की बात कही। वहां पहुंच कर छापामारी करने पर संदेही आकाश गुप्ता नहीं मिला। इस दौरान वह थैले में नशीली दवा की 60 बाटल रखकर कहीं जा रहा था। उसके पास से 6960 रुपए की नशीली दवा जब्त की गई। इसके बाद आकाश के बताये अनुसार पुलिस टीम ने पुष्पेन्द्र गुप्ता की चाय की दुकान में तलाशी ली तो 60 बॉटल नशीली दवा मिली, जिसकी कीमत 6960 रुपए अनुमानित है। पुलिस 20920 रुपए की 190 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की। पुलिस ने धारा 8, 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मप्र औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया।
 

Created On :   8 Sept 2020 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story