- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- थाना प्रभारी ने सिमरिया में जनसहयोग...
थाना प्रभारी ने सिमरिया में जनसहयोग से लगवाए सीसीटीवी कैमरे
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा कस्बा सिमरिया के सब्जी मंडी तिराहा में जन सहयोग एवं व्यक्तिगत सहयोग के माध्यम से नाइट विजन सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए हैं जिससे संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों पर नजर रखी जा सके। थाना प्रभारी के द्वारा उक्त सीसीटीव्ही कैमरो का कनेक्शन सीधे अपने मोबाइल से कर रखा है जिससे वह कहीं पर भी बैठकर सीसीटीव्ही फुटेज देख सकते हैं। स्थानीय रहवासियों के द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई है एवं कस्बे में इसी प्रकार के अन्य कैमरे लगाने में पुलिस का भरपूर सहयोग करने की बात भी कहीं है।
Created On :   22 Jun 2022 7:15 PM IST