भाजपा नेता किरीट सोमैया को पुलिस का समन, कोरोना नियमों के उलंघन का आरोप 

Police summons BJP leader Kirit Somaiya, accused of violating Corona rules
भाजपा नेता किरीट सोमैया को पुलिस का समन, कोरोना नियमों के उलंघन का आरोप 
कार्रवाई भाजपा नेता किरीट सोमैया को पुलिस का समन, कोरोना नियमों के उलंघन का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों के उल्लंघन के आरोप में दर्ज एफआईआर के मामले में मुंबई पुलिस ने भाजपा नेता किरीट सोमैया को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमैया के खिलाफ पिछले साल सितंबर महीने में मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में कोरोना संक्रमण से जुड़ी पाबंदियों के उल्लंघन के आरोप में आईपीसी की धारा 188 समेत संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने समन में लिखा है कि मामले में सोमैया को 15 दिन के भीतर सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में हाजिर होना है। ऐसा नहीं करने पर माना जाएगा कि उनके पास अपने बचाव में कहने के लिए कुछ नहीं है और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोमैया ने गुरूवार को यह समन ट्वीट करते हुए लिखा कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के मंत्री छगन भुजबल की सांताक्रुज स्थित बेनामी संपत्ति का दौरा करने पर मेरे खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया। सांताक्रुज पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सोमैया को सांताक्रुज पश्चिम के हसनाबाद लेन में स्थित बंगले पर जाने के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर समन भेजा गया है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत ने दो दिन पहले ही मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। 

आज कोर्लई गांव जाएंगे सोमैया, कड़ी पुलिस सुरक्षा  

वहीं किरीट सोमैया भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। सोमैया ने आरोप लगाया था कि रायगढ जिले के कोर्लई गांव में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे के नाम पर 19 बंगले हैं। सोमैया ने गुरूवार को एक पत्र ट्वीट करते हुए दावा किया कि यह उसी पत्र की प्रति है जिसे रश्मी ठाकरे ने जनवरी और मई 2019 में कोर्लई ग्राम पंचायत को 19 बंगले अपने नाम करने के लिए लिखा था। सोमैया ने शुक्रवार को कोर्लई गांव जाने वाले हैं। समझा जा रहा है कि इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं सोमैया के खिलाफ हंगामा खड़ा कर सकते हैं। इसके मद्देनजर स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है। रायगढ पुलिस इस गांव में कडा पुलिस बंदोबस्त करने वाला है।  
 

Created On :   17 Feb 2022 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story