- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तडवी आत्महत्या प्रकरण की वीडियो...
तडवी आत्महत्या प्रकरण की वीडियो रिकार्डिंग के लिए पुलिस ने लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के नायर अस्पताल की डाक्टर पायल तडवी की आत्महत्या से जुड़े मामले के मुकदमे की वीडियो रिकार्डिंग के संबंध में पुलिस ने मंत्रालय में संबंधित विभाग को पत्र लिखा है और उसके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि यह सरकार का नीतिगत मामला है। सोमवार को सरकारी वकील ने कोर्ट को यह जानकारी दी। वहीं तड़वी की मां की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सदाव्रते गुणरत्ने ने कहा कि सरकार का इस मामले में वित्तीय असमर्थता दिखाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। सरकार इस मामले में सिर्फ वक्त व्यतित कर रही है। तडवी की मां ने से इस पूरे मामले की वीडियो रिकार्डिंग की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया है। नियमानुसार जाति उत्पीड़न से जुड़े मामलों की वीडियो रिकार्डिंग किया जाना जरुरी है। इन दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश बीपी जाधव ने मामले की सुनवाई 19 जून तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले इस मामले में आरोपी डॉ अंकिता खंडेलवाल, डा हेमा अहूजा व डा भक्ति मेहर की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अबाद पोंडा ने कहा कि जमानत के स्तर पर वीडियो रिकार्डिंग की जरुरत नहीं है। वीडियों रिकार्डिंग मुकदमे की सुनवाई शुरु होने पर आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल को जमानत नहीं मिलने से उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने आरोपी डाक्टरों की जमानत का विरोध किया। पुलिस के मुताबिक अभी भी इस मामले की जांच चल ही है। प्रयोगशाला से काफी रिपोर्ट मिलना बाकी है। हमें रैगिंग को लेकर भी आरोपी डाक्टरों के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं। ऐसे में आरोपियों को जमानत देना उचित नहीं होगा। इस तरह से आरोपी डाक्टरों को सोमवार को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली डाक्टरों की जमानत अर्जी पर 19 जून को सुनवाई होगी।
Created On :   17 Jun 2019 11:01 PM IST