- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हार्ट अटैक से पुलिसकर्मी की मौत,...
हार्ट अटैक से पुलिसकर्मी की मौत, प्रापर्टी सेल में थे तैनात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे एक पुलिसकर्मी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पुलिस कांस्टेबल शैलेंद्र धनावडे मुंबई पुलिस की प्रापर्टी सेल में तैनात थे। वे एक आरोपी को इलाज के लिए केईएम अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल के कैजुअल्टी विभाग में पहुंचे धनावडे को अचानक सीने में दर्द होने लगा। उन्होंने डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया लेकिन ईसीजी के दौरान वे बेसुध होकर गिर पड़े और उन्होंने दम तोड़ दिया। धनावडे को बचाने की डॉक्टरों की कोशिश सफल नहीं हुई। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें दिल का इतना तीव्र दौरा पड़ा कि अस्पताल में होने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। धनावडे का शव मुंबई के परेल इलाके में रहने वाले उनके परिवार को सौंप दिया गया। जिन्होंने उनका अंतिम संस्कार किया।
Created On :   24 May 2021 8:32 PM IST