मातोश्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने मांगी वर्दी में भीख मांगने की इजाजत 

Policeman not received salary From 2 months demands begging in uniform
मातोश्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने मांगी वर्दी में भीख मांगने की इजाजत 
मातोश्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने मांगी वर्दी में भीख मांगने की इजाजत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री पर तैनात एक पुलिस हवलदार ने वरिष्ठ अधिकारियों से वर्दी में भीख मांगने की इजाजत मांगी है। दरअसल पत्नी की बीमारी के चलते इस कांस्टेबल ने कुछ दिन की छुट्टी ले ली थी। इसी के चलते जांच के नाम पर पिछले दो महीनों से हवलदार का वेतन नहीं मिला है। हवलदार ने कहा है कि घर खर्च और कर्ज की किश्त देने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं और अब भीख मांगने का ही रास्ता बचा है। 

मातोश्री पर तैनात है पुलिस हवलदार  
खत लिखने वाले हवलदार का नाम ज्ञानेश्वर अहिरराव है। अहिरराव फिलहाल मरोल लोकल आर्म्स यूनिट में कार्यरत है और मातोश्री पर सुरक्षा के लिए तैनात है। अहिरराव ने पुलिस उपायुक्त के अलावा मुंबई पुलिस आयुक्त दत्तात्रय पडसलगीकर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल सी विद्यासागर राव को भी खत भेजकर अपनी परेशानी बताते हुए वर्दी में भीख मांगने की इजाजत मांगी है। पत्र में अहिरराव ने लिखा है कि मैं 20 मार्च से 22 मार्च तक यानी तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव गए थे। इसी दौरान उनकी पत्नी का पैर फ्रैक्चर हो गया। पत्नी के इलाज के चलते वे आ नहीं सके पर फोन कर संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी थी।  

दो महीनों से वेतन रोका 
28 मार्च को वापस ड्यूटी पर आने के बाद उन्हें सुरक्षा के लिए मातोश्री पर तैनात कर दिया गया। लेकिन जांच के नाम पर पिछले दो महीनों से वेतन रोक दिया गया है। अहिरराव के मुताबिक उनकी पत्नी, बेटी और बुजुर्ग अभिभावकों की जिम्मेदारी उन पर है। इसके अलावा लिए गए कर्ज की हर महीने किश्त वापस करनी होती है। पैसे न चुकाने की वजह से उन्हें अतिरिक्त दंड के साथ रकम भरनी पड़ेगी। परिवार का खर्च और बेटी की पढ़ाई के लिए भी पैसों की जरूरत है इसलिए उन्हें वर्दी में भीख मांगने की इजाजत दी जाए।  
 

Created On :   9 May 2018 7:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story