गृहमंत्री वलसे-पाटील ने कहा - 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसवाले घर से करें काम

Policemen above 55 years of age should work from home - Valse-Patil
गृहमंत्री वलसे-पाटील ने कहा - 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसवाले घर से करें काम
निर्देश जारी गृहमंत्री वलसे-पाटील ने कहा - 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसवाले घर से करें काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 55 साल से ज्यादा आयु के पुलिसवालों को सलाह दी गई है कि वे घर से काम करें और ड्यूटी पर नहीं जाएं। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने गुरूवार तो मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यसचिव से कोविड 19 से जुड़े निर्देश जारी किए गए हैं। खुद को वायरस और संक्रमण से बचाने के लिए हम उससे बंधे हुए हैं। इसलिए 55 साल से ज्यादा आयुवाले सभी पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि वे घर से ही काम करें। इससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे की ओर से जारी परिपत्र में पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को कहा गया था कि वे 55 साल से ज्यादा आयु के पुलिस वालों को ऐसी जगह पर न तैनात करें जहां वे लोगों से सीधे संपर्क में आएं और उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा हो। परिपत्र में भी संभव होने पर पुलिसवालों को घर से काम करने की इजाजत देने को कहा गया था। खासकर ऐसे पुलिसवालों के लिए ज्यादा एहतियात बरतने की हिदायत है जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण की पहली तो लहर के दौरान राज्य में करीब पौने पांच सौ पुलिसवालों की कोरोना संक्रमण की चलते जान जा चुकी है। 

Created On :   6 Jan 2022 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story