55 से 58 आयुवर्ग के पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित वाली जगहों से रखा जाए दूर

Policemen in the age group of 55 to 58 should be kept away from corona infected places
55 से 58 आयुवर्ग के पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित वाली जगहों से रखा जाए दूर
परिपत्र 55 से 58 आयुवर्ग के पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित वाली जगहों से रखा जाए दूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय की ओर से जारी परिपत्र में निर्देश दिया गया है कि 55 से 58 आयुवर्ग के पुलिस वालों को ऐसी जगहों पर न तैनात किया जाए, जहां उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा हो। राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को परिपत्र भेजा गया है। खास कर इस आयुवर्ग के उन पुलिस वालों को लोगों के संपर्क में आने वाली जगहों से दूर रखने को कहा गया है जो पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। परिपत्र के मुताबिक यह देखा गया है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिन पुलिसवालों को तैनात किया गया है वे कोरोना और नए वेरियंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं। खासकर जिनकी आयु 55 साल से ज्यादा है उनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इसलिए 55 साल से ज्यादा आयु के पुलिस वालों को 15 जनवरी तक संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं। परिपत्र में कहा गया है कि 55 से 58 साल की आयु के जिन पुलिसवालों को डाइबिटीज, उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारी, कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियां हो उन्हें पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाना चाहिए। इन लोगों को ऐसी जगहों पर तैनात किया जाना चाहिए जहां वे संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रहें। अगर संभव हो तो इन पुलिसवालों को ऐसे काम दिए जाएं जिन्हें घर से ही किया जा सकता है। इसके अलावा सभी पुलिस वालों को खुद को संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है। अधिकारियों को पुलिस स्टेशनों में पुलिसवालों के लिए मास्क, सैनिटाजर और लगातार तापमान की जांच की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक एम रामकुमार की ओर से जारी परिपत्र में पुलिस कॉलोनियों, गाड़ियों, संक्रमण रहित करने और पुलिस वालों के साथ उनके परिवार वालों को भी कोरोना से बचाव के टीके की व्यवस्था करने को कहा गया है। 


 

Created On :   4 Jan 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story