- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिसवालों को अब मिलेंगी 20 आकस्मिक...
पुलिसवालों को अब मिलेंगी 20 आकस्मिक छुट्टियां
डिजिटल डेस्क, मुंबई। त्योहारों के मौके पर राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों को तोहफा देते हुए उनकी छुट्टियां बढ़ाने से जुड़ा शासनादेश जारी कर दिया है। पुलिसकर्मियों को अब साल में 12 की जगह 20 आकस्मिक अवकाश मिल सकेगा। 21 सितंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी। सोमवार को गृहविभाग ने इससे जुड़ा शासनादेश जारी किया जिसके मुताबिक सिपाही के लेकर पुलिस निरीक्षक दर्जे तक के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ते काम के बोझ, त्योहारों और उत्सवों के दौरान बंदोबस्त, वीआईपी ड्यूटी के तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को ज्यादा छुट्टियां देने का फैसला किया गया है। क्योंकि लगातार तैनाती से पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था। इसीलिए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के स्वास्थ्य, कार्यक्षमता और पारिवारिक जीवन बेहतर करने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। इससे पहले पांचवे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों का आकस्मिक अवकाश साल में 8 दिन कर दिया गया था। लेकिन काम को देखते हुए पुलिसकर्मियों को इससे छूट दी गई थी और उन्हें 12 दिन का अवकाश दिया जा रहा था। अब यह छुट्टियां बढ़ाकर 20 दिन की कर दी गईं हैं।
Created On :   3 Oct 2022 9:28 PM IST