गरमाएगा सियासी तापमान, अगले कुछ दिनों में सभी दलों की होगी जनसभाएं 

Political temperature will heat up with rallies
गरमाएगा सियासी तापमान, अगले कुछ दिनों में सभी दलों की होगी जनसभाएं 
रैलियां ही रैलियां गरमाएगा सियासी तापमान, अगले कुछ दिनों में सभी दलों की होगी जनसभाएं 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीषण गर्मी के बीच राजनीतिक रैलियों से राज्य का राजनीतिक तापमान भी गर्माने वाला है। अगले कुछ दिनों में सत्ताधारी दलों सहित विपक्षी पार्टियां कई रैलियां करने वाली हैं। हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद के बीच होने वाली इन सभाओं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे एक मई को औरंगाबाद रैली करने वाले हैं। इसी दिन औरंगाबाद में ही शिवसेना की भी रैली होने वाली है। वहीं भाजपा महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुंबई में जनसभा कर मनपा चुनाव का बिगुल बजाएगी। भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए शिवसेना 14 मई को मुंबई में जवाबी रैली करेगी। कोरोना की पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद से राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। भाजपा और मनसे की स्वतंत्र रैलियां हो रही हैं वहीं कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने पुणे में 30 अप्रैल को जनसभा का आयोजन किया है। इस सभा में तीनों दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

MNS chief Raj Thackeray moves to new 5-storey bungalow - राज ठाकरे के घर का  बदल गया पता, जानें कितना आलीशान है यह 5 मंजिला इमारत

राज ठाकरे की औरंगाबाद रैली के लिए पहले अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था। लेकिन अब सशर्त अनुमति दी गई है। ऐसे में साफ हो गया है कि राज ठाकरे की रैली 1 मई को होगी। इसको लेकर मनसे ने तैयारी पूरी कर ली है। मनसे के पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई ने दावा किया है कि यह रैली रिकार्डतोड़ होगी। मनसे की रैली के दिन औरंगाबाद के पालक मंत्री और शिवसेना नेता सुभाष देसाई की मौजूदगी में शिवसेना की सभा होगी। शिवसेना भी इस रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाएगी और राज ठाकरे की आलोचना का जवाब मिलने की संभावना है। 

Mumbai Police sent notice BJP leader Devendra Fadnavis phone tapping case -  India Hindi News - Phone Tapping Case: मुंबई पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस को  भेजा नोटिस, कल साइबर पुलिस स्टेशन बुलाया

फडणवीस संबोधित करेंगे भाजपा की जनसभा 

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर 1 मई को भाजपा की ओर से मुंबई में सभा आयोजित की जाएगी। महानगर के सोमैया मैदान पर आयोजित होने वाली सभा में मुंबई भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस सभा को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस संबोधित करेंगे। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फडणवीस की सभा को ‘बूस्टर डोज सभा’ का नाम दिया गया है। फडणवीस की सभा से भाजपा के कार्यकर्ताओं को बुस्टर मिलेगा। जबकि वे सत्ताधारी तीनों दलों को डोज देंगे। शेलार ने बताया कि सभा शुरू होने से पहले पार्टी की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द ही मुंबई में सभा आयोजित करेंगे। 

Maharashtra's constitutional crisis averted, Chief Minister Uddhav Thackeray  become MLA | महाराष्ट्र का संवैधानिक संकट टला, विधायक बन गए हैं मुख्यमंत्री उद्धव  ठाकरे - दैनिक भास्कर ...

बीकेसी में शिवसेना की रैली

शिवसेना ने 14 मई को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक जनसभा आयोजित की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस रैली में भाजपा के भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों का जवाब देंगे। मुंबई मनपा चुनाव से पहले शिवसेना की इस रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बीच, उद्धव ठाकरे 30 अप्रैल को राज्य भर के शिवसेना पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

Created On :   28 April 2022 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story