पीएम केयर फंड के वेंटिलेटर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी खींचतान

Political tussle between Congress and BJP over PM Care Fund ventilator
पीएम केयर फंड के वेंटिलेटर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी खींचतान
पीएम केयर फंड के वेंटिलेटर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी खींचतान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पीएम केयर फंड से औरंगाबाद अस्पताल को उपलब्ध कराए गए वेंटिलेटर को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा है कि जनता के जीवन से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को अधिक महत्व देनेवाले विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील पीएम केयर से भेजे गए वेंटिलेटर को चालू करके दिखाए। सावंत ने दावा किया कि औरंगाबाद मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि केंद्र से मिले वेंटिलेटर किसी काम के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से घाटियां दर्जे का वेंटिलेटर उपलब्ध कराके लोगों के जीवन से खिलवाड़ व पैसों का अपव्यय जारी है। उन्होंने कहा कि निकृष्ट दर्जे का वेंटिलेटर उपलब्ध कराने वाली गुजरात की कंपनी से भाजपा नेताओं की करीबी संबंध हैं। सावंत ने कहा कि पीएम केयर निधि से उपलब्ध कराए गए वेंटिलेटर अच्छे दर्जे के नहीं हैं, यह उनके शुरुआती परीक्षण में ही पता चल गया था। वेंटिलेटर की गुणवत्ता को लेकर औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज की 6मई की रिपोर्ट ने केंद्र सरकार व ज्योति सीएनसी कंपनी के वेंटिलेटर से जुड़े दावों की पोल खोल दी थी। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने महाराष्ट्र को पीएम केयर से उपलब्ध कराए गए वेंटिलेटर की जांच कराने व कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से की थी। इसके बाद ज्योति सीएनसी को बचाने के लिए सारा दोष औरंगाबाद अस्पताल पर डालने का प्रयास किया गया है। 

चालू नहीं हो सके 58 वेंटिलेटर

सावंत ने कहा कि औरंगाबाद मेडिकल अस्पताल की 17 मई को आई रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए तकनीशियन के तीन बार के प्रयास के बाद भी ये वेंटिलेटर दुरुस्त नहीं हो सके। 58 वेंटिलेटर चालू नहीं हो सके। इस लिए 37 वेटिलेंटर को बाक्स से निकालने की हिम्मत नहीं जुटाई गई। सावंत ने कहा कि इस लिहाज से इस मामले की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रुप से जांच कराने की मांग पूरी तरह से न्यायसंगत है। जिससे इस घोटाले का सच सामने आ सके। 
 

Created On :   18 May 2021 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story