अमरावती में मनपा आयुक्त पर फेंकी स्याही

Politics at peak - Ink thrown at Municipal Commissioner in Amravati
अमरावती में मनपा आयुक्त पर फेंकी स्याही
चरम पर राजनीति अमरावती में मनपा आयुक्त पर फेंकी स्याही

डिजिटल डेस्क, अमरावती | अमरावती मनपा क्षेत्र में इन दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर राजनीति चरम पर पहुंची हुई है। युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा अवैध रूप से राजापेठ उड़ानपुल के टी प्वॉइंट स्थित चबूतरे पर बिना अनुमति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने की घटना के बाद युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता प्रशासन के खिलाफ आक्रामक हो गए और बुधवार को मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को राजापेठ अंडरपास पर फोन कर बुलाया गया। यहां महिला कार्यकर्ताओं ने उन पर स्याही फेंक दी। आष्टीकर ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर कुल 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। तीन पुरुष कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो महिला कार्यकर्ताओं को लेकर जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।  
 

Created On :   10 Feb 2022 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story