- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मारिया की किताब पर गरमाई राजनीति,...
मारिया की किताब पर गरमाई राजनीति, 26/11 मुंबई आतंकी हमले की फिर हो जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त राकेश मारिया की आत्मकथा में मुंबई हमले को लेकर हुए खुलासे के बाद राजनीति शुरु हो गई है। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर मांग की है कि 26/11 आतंकी हमले की फिर से जांच कराई जाए और इस हमले को हिंदु आतंकवाद का नाम देने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। भातखलकर ने अपने पत्र में लिखा है कि मारिया ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि 26 नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारियों हेमंत करकरे, व अशोक कामटे की मौत के लिए कसाब नहीं बल्कि कथित हिंदु आतंकियों को जिम्मेदार ठहराने की झुठी कोशिश कांग्रेस के कुछ नेताओं सहित अन्य लोगों ने की थी। 26/11 आतंकी हमले की जांच करने वाले मारिया ने अपनी किताब में लिखा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई सहित आतंकी संगठनों की योजना था कि कसाब को हिंदु आतंकी साबित किया जाए। भातखलकर ने कहा कि उस वक्त इस देश में भी कुछ लोग इसी तरह की बाते लिख और बोल रहे थे। भाजपा विधायक ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर मामला है।
उन्होंने कहा कि 26/11 आतंकी हमले को लेकर पूर्व गृह सचिव राम प्रधान की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी। लेकिन आज तक इस समिति की पूरी रिपोर्ट विधानमंडल के पटल पर नहीं रखी गई। उन्होंने कहा कि 26/11 आतंकी हमले के दस साल पूरे होने पर राम प्रधान ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि तत्कालिन केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम की हिदायत थी कि आतंकी हमले के लोकल कनेक्शन का खुलासा न किया जाए। भातखलकर ने कहा कि उस वक्त के कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री ने भी आरोप लगाया था कि 26/11 आतंकी हमले में कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं। जबकि कांग्रेस के एक केंद्रीय मंत्री ने 26/11 आतंकी हमले को हिंदु आतंकियों की साजिश बताई थी। भाजपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकरे इस मामले की जांच कराए यदि उन्होंने हमारी मांग नहीं मानी तो हमें अपनी मांग केंद्र सरकार के पास पहुंचानी पड़ेगी।
पहले क्यों नहीं कराई जांचः सावंत
26/11 आतंकी हमला मामले की फिर से जांच की मांग पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने पलटवार किया है। सावंत ने कहा कि भाजपा सरकार के वक्त 26/11 आतंकी हमले की फिर से जांच क्यों नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त राकेश मारिया ने जो बाते अपनी किताब में लिखा है, वह सारी बातें कसाब कि चार्जशीट में पहले ही आ चुकी है। इसमे नई बात क्या है। पर पांच साल तक सत्ता में रहते फिर से जांच की याद नहीं आई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कसाब को पकड़ कर फांसी पर लटका देशभक्ति का काम किया था।
Created On :   19 Feb 2020 6:27 PM IST