सीएम और मोदी की अलग से मुलाकात पर गरमाई सियासत, फडणवीस ने कहा - हमें आश्चर्य नहीं

Politics heated up on separate meeting of CM and Modi
सीएम और मोदी की अलग से मुलाकात पर गरमाई सियासत, फडणवीस ने कहा - हमें आश्चर्य नहीं
सीएम और मोदी की अलग से मुलाकात पर गरमाई सियासत, फडणवीस ने कहा - हमें आश्चर्य नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से व्यक्तिगत मुलाकात से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मोदी से अलग से बैठक के बाद मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री के साथ रिश्ता न टूटने वाले बयान के राजनीतिक मयाने निकाले जा रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा के नेताओं के सख्त तेवर भी ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री और मोदी की अलग से मुलाकात के बारे में जिसे राजनीतिक अटकलें लगाना है उससे लगाने दीजिए। लेकिन इसे राज्य में नए सत्ता समीकरण के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार पांच साल तक चलेगी। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री और मोदी के बीच भले ही गोपनीय बैठक हुई है लेकिन कमरे के बाहर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण खड़े थे। राऊत ने कहा कि हमारे मन में मोदी को लेकर हमेशा ही आदर रहा है। मोदी और शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे से पुराने संबंध रहे हैं। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री और मोदी के बीच लगभग आधे घंटे अलग से बातचीत हुई है। मुझे लगता है कि राज्य की समस्या को सुलझाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच संबंध बेहतर होना चाहिए। 

लंबे समय तक चलेगी महाविकास आघाड़ी - थोरात 

कांग्रेस के विधानमंडल दल नेता तथा प्रदेश के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कहा कि मुख्यमंत्री और मोदी की मुलाकात के बाद जो राजनीतिक चर्चा शुरू हुई है उसको कोई मतलब नहीं है। थोरात ने कहा कि राज्य में महाविकास आघाड़ी लंबे समय तक एक साथ काम करेगी। हमें तीनों दलों के गठबंधन को लेकर कोई मुश्किल नजर नहीं आ रही है। थोरात ने कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं जिस पर मुख्यमंत्री को   प्रधानमंत्री से अलग से चर्चा करनी होती है। इतिहास में इससे पहले भी अलग-अलग दलों के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस तरह से मुलाकात कर चुके हैं। 

मुख्यमंत्री का मोदी से अलग से मिलना कोई आश्चर्य नहीं- फडणवीस 

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री के मोदी से अलग से मुलाकात को लेकर कोई आश्चर्य नहीं है। फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री का मोदी से रिश्ते के बारे में सकारात्मक बयान है। मोदी की बालासाहब ठाकरे से काफी करीबी थी। फडणवीस ने कहा कि मेरा अनुभव है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री से मिलता है तो मोदी उनसे मिलने के बाद मुख्यमंत्री से अलग से बैठक करते हैं। इस तरह की बैठक नियमित होती है। फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री और मोदी के साथ हुई बैठक से प्रदेश को फायदा होगा। 

Created On :   8 Jun 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story