संजय राऊत बोले - सावरकर जैसे सूर्य पर थूकने वाला जल जाएगा

Politics hot - Sanjay Raut said - The one who spit on the sun like Savarkar will get burnt
संजय राऊत बोले - सावरकर जैसे सूर्य पर थूकने वाला जल जाएगा
सियासत गर्म संजय राऊत बोले - सावरकर जैसे सूर्य पर थूकने वाला जल जाएगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत की ओर से वीर सावरकर के खिलाफ विवादित पोस्ट करने को लेकर नाराजगी जताई है। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सावरकर का विचार मानते हैं। यदि किसी ने सावरकर जैसे सूर्य पर थुकने की कोशिश की तो सूर्य का तेज ही उसे जला देगा। चाहे वह कोई हो। शिवसेना प्रवक्ता राऊत ने कहा कि बंदर को अपना वंशज मानना ही चाहिए। यदि बंदर नहीं होता तो मनुष्य का जन्म ही नहीं होता। राऊत ने कहा कि पिछले कई सालों में सावरकर को खलनायक साबित करने की कोशिश की गई लेकिन सावरकर महानयक ही रहेंगे। 

Created On :   22 Oct 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story