- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- आम पर सियासत, बापट ने कहा- राकांपा...
आम पर सियासत, बापट ने कहा- राकांपा के सड़े आम BJP में न लाएं
डिजिटल डेस्क, पुणे। राज्य के अन्नपुरवठा मंत्री और जिले के अभिभावक मंत्री गिरीष बापट ने मंगलवार को मावल तहसील में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सड़े हुए आम भारतीय जनता पार्टी में न लाएं। नहीं तो हमारे आम खराब होंगे। मावल तहसील के कुछ शिवसैनिकों ने BJP में प्रवेश किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि BJP पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है।
यहां प्रवेश करनेवाले सभी का स्वागत ही हैं। कोई रह गए हो, तो उन्हें भी लाएं। लेकिन राकांपा के किसी को भी न लाएं। क्योंकि एक सड़ा हुआ आम अच्छे आमों को खराब करता है। उस तरह हमारे आम भी खराब होंगे, ऐसा डर लगता है। इसलिए उन्हें जो करना है, वह करने दें। हालांकि अब राकांपा में कोई बचा भी नहीं है। सभी भाग गए हैं। हां पर यदि शिवसेना से कोई आना चाहता है तो आने दें। शिवसेना हमारी मित्र पार्टी है। हमें कोई अड़चन नहीं होगी।
हल्ला बोल से जनता नहीं फंसेगी
राकांपा द्वारा BJP के विरोध में निकाले जा रहे “हल्ला बोल” मोर्चा को लेकर बापट ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से महाराष्ट्र की जनता नहीं फंसेगी। कौन काम करता है, जनता को यह ठिक तरह से मालूम है।
Created On :   10 April 2018 5:43 PM IST