ऑडियो पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने फॉरेंसिक जांच की मांग रखी, अनैतिक हथकंडों से सरकार गिराने का आरोप

Politics over audio, Congress demands forensic investigation, accused of toppling government
ऑडियो पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने फॉरेंसिक जांच की मांग रखी, अनैतिक हथकंडों से सरकार गिराने का आरोप
ऑडियो पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने फॉरेंसिक जांच की मांग रखी, अनैतिक हथकंडों से सरकार गिराने का आरोप

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल हो रहे ऑडियो पर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस सड़क पर उतर आई है।  कांग्रेस ने कलेक्टे्रट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि वायरल हो रहे ऑडियो-वीडियो की फॉरेंसिक जांच हो। अनैतिक ढंग से संसाधनों का उपयोग करते हुए मप्र की कमलनाथ सरकार को गिराया गया है। ऑडियो में इसकी पुष्टि हो रही है। राष्ट्रपति से लोकतंत्र की रक्षा करने का आग्रह किया गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में कार्यकर्ताओं की बैठक की थी, जिसका ऑडियो सार्वजनिक हुआ है। जिसमें वे यह कह रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराई गई है। श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उक्त स्वीकारोक्ति भाजपा के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ओर इशारा करती है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से जांच की मांग करते हुए यह भी कहा गया कि महामहिम आप पर देश की 133 करोड़ जनता ने संविधान की रक्षा करने का दायित्व दिया है। आग्रह है कि अनैतिक हथकंडे अपनाकर चुनी हुई सरकारों को गिराने के प्रयासों की अनदेखी की गई तो भविष्य में चुनाव की प्रक्रिया ही मूल्यहीन हो जाएगी।
 

Created On :   13 Jun 2020 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story