मतदान दलों द्वारा स्ट्रांग रूम में जमा कराई गई मतदान सामग्री

Polling material deposited by the polling parties in the strong room
मतदान दलों द्वारा स्ट्रांग रूम में जमा कराई गई मतदान सामग्री
पन्ना मतदान दलों द्वारा स्ट्रांग रूम में जमा कराई गई मतदान सामग्री

डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को पन्ना एवं अजयगढ विकासखण्ड में मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान दलों द्वारा विकासखण्डवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री जमा कराई गई। पन्ना विकासखण्ड के मतदान दल द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना और अजयगढ विकासखण्ड के मतदान दल द्वारा अजयगढ के शासकीय महाविद्यालय में मतदान सामग्री जमा करवाई गई। मतदान एवं मतगणना के बाद मतदान दल वाहन के माध्यम से पुलिस सुरक्षा के साथ सामग्री जमा कराने के लिए सामग्री जमा स्थल पर पहुंचे। सामग्री जमा स्थल पर नियुक्त अधिकारी.कर्मचारियों द्वारा मतदान दलों से प्राप्त मतपत्र लेखा की जांच की गई और स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के साथ सामग्री जमा कराई गई।  


 

Created On :   27 Jun 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story