Porn Case : शर्लिन चोपड़ा का अग्रिम जमानत आवेदन हुआ खारिज

Porn Case: Sherlyn Chopra did not get relief, anticipatory bail application rejected
Porn Case : शर्लिन चोपड़ा का अग्रिम जमानत आवेदन हुआ खारिज
Porn Case : शर्लिन चोपड़ा का अग्रिम जमानत आवेदन हुआ खारिज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई सत्र न्यायालय ने फिल्म अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। मुंबई पुलिस ने हाल ही में चोपड़ा को अश्लील फिल्म बनाने से जुड़े मामले को लेकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान चोपड़ा के वकील सिध्देश बोरकर ने न्यायाधीश सोनाली अग्रवाल के सामने कहा कि मेरी मुवक्किल ने गिरफ्तारी के भय से कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल को जो समन जारी किया गया है कि वह उस प्रकरण से जुड़ा है, जिसमें कारोबारी राज कुंद्रा आरोपी है। कुंद्रा को गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने नोटिस भी नहीं जारी किया है। वहीं सरकारी वकील ने कहा कि चोपड़ा की कुंद्रा से जुड़ी शिकायत को लेकर खबरें सामने आई थी। इसलिए हमने चोपड़ा को बयान दर्ज के लिए बुलाया है। ताकि कुंद्रा मामले में पुलिस का पक्ष मजबूत हो सके। वैसे चोपड़ा को हाईकोर्ट से संरक्षण मिला हुआ है। इस तरह मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने चोपड़ा के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया।
 

Created On :   29 July 2021 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story