- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना के बहाने निलंबित...
कोरोना के बहाने निलंबित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर हुई तैनाती, विजय सिंह पुलिस हिरासत मौत मामले में हुआ था निलंबन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में 25 वर्षीय विजय सिंह नाम के युवक की मौत के मामले में निलंबित 5 पुलिसकर्मी फिर काम पर लौट आए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते पुलिसवालों की कमी का हवाला देते हुए जांच पूरी होने तक निलंबित पुलिसवालों को फिर तैनात कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीरेश प्रभु ने बताया कि वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में ज्यादातर पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके कारण पर्याप्त पुलिसबल उपलब्ध नही है, इसी वजह से पांच निलंबित पुलिसवालों को ड्यूटी पर लेने का निर्णय लिया गया है। प्रभु के मुताबिक पुलिसकर्मियों को निलंबित हुए छह महीने से ज्यादा हो गए हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल रूलिंग के मुताबिक किसी पुलिसकर्मी को लंबी जांच के चलते छह महीनों से ज्यादा निलंबित नहीं रखा जा सकता है।
बता दें कि सायन कोलीवाड़ा में रहने वाले सिंह का पिछले साल 28 अक्तूबर को कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इसके बाद उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। आरोप है कि पुलिसवालों की पिटाई के चलते विजय की जान गई। हालांकि पुलिस का दावा है कि विजय की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। मामले में काफी विवाद हुआ था आम लोगों के साथ-साथ नेताओं ने भी मामले में कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद पीएसआई संदीप कदम, एपीआई सलीम खान, कॉन्स्टेबल गंगाराम भाबल, पुलिस नाईक रमणीक चौरे और कॉन्स्टेबल धोंडिबा चोले को निलंबित कर मामले की छानबीन अपराध शाखा को सौंप दी गई थी।
Created On :   3 July 2020 6:57 PM IST