'2019 तक गरीबी मुक्त होंगे सोहागपुर और गोहपारू ब्लॉक'

Poverty will be far from Sohagpur and Gohpuru block till 2019
'2019 तक गरीबी मुक्त होंगे सोहागपुर और गोहपारू ब्लॉक'
'2019 तक गरीबी मुक्त होंगे सोहागपुर और गोहपारू ब्लॉक'

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के सोहागपुर और गोहपारू विकासखंडों को 2019 तक गरीबी मुक्त बनाया जाएगा। कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने बताया कि इन दोनों विकासखंडों में अधोसंरचनात्मक विकास करने के साथ-साथ इन विकासखंडों के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं, शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा लोगों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए पशुपालन, मुर्गी पालन, उन्नत खेती, मत्स्य पालन एवं कुटीर उद्योगों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास किए जाएंगे। 

कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने सोहागपुर और गोहपारू विकासखंडों को गरीबी मुक्त बनाने के लिए स्वरोजगार योजनाओं, कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे  दोनों विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। लोगों से जीवंत संपर्क स्थापित करें तथा लोगों को शासन की ओर से संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार से जोडऩे के प्रयास करें। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए किसान पाठशालाएं आयोजित कराएं तथा किसानों को उन्नत खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन जैसी गतिविधियों से जोड़ें। 

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि विकासखंडों के पात्र हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न मुहैया कराएं, लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मुहैया कराएं। कपिलधारा योजना का लाभ दिलाएं। मेढ़ बंधान योजना का भी लाभ दिलाना सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने बताया कि इन प्रयासों से सोहागपुर और गोहपारू विकासखंड के गांवों को गरीबीमुक्त करने में सहयोग मिलेगा।

Created On :   5 Sept 2017 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story