केवल चुनाव जीतने से गरीबी दूर नहीं होगी - राकांपा

Poverty wont go away just by winning elections - NCP
केवल चुनाव जीतने से गरीबी दूर नहीं होगी - राकांपा
निशाना केवल चुनाव जीतने से गरीबी दूर नहीं होगी - राकांपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस ने लोगों को मुफ्त राशन देने की तारीख को आगे बढाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। पार्टी का कहना है कि यह एक कल्याणकारी सरकार की संवेदनशीलता है, लेकिन इससे देश के खाद्य भंडार और पोषण पर अत्यधिक दबाव बढ़ा है। सरकार को चाहिए कि वह लोगों के हाथ को रोजगार दें न कि मुफ्त राशन, क्योंकि देश में गरीबों की संख्या में बेहताशा वृद्धि हो गई है। केवल चुनाव जीतने से गरीबी दूर नहीं होगी। राकांपा के नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर प्रोफेसर नवीन कुमार ने सरकार को देश की बदहाली के लिए दोषी करार देते हुए कहा कि सरकार पर कर्ज का भार बढ़ा है, जो इसकी पुष्टि करता है कि निर्यात कम रहा है औयात बढ़ा है। उद्योग की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता में और गिरावट आई है। यहीं कारण है कि देश में बेरोजगारी बढ़ी है। इसको संभालने के लिए सरकार को अत्यधिक ब्याज और ऋण देने पड़ रहे हैं। नवीन कुमार ने कहा कि सरकार ने नई नीति और आर्थिक सुधार के लिए विपक्षी नेताओं के उचित सुझाव और बहस पर ध्यान देना चाहिए। सरकार को सीर्फ चुनावी जीत को ध्यान में रखना और मनमानी निर्णय करने से बाज आना चाहिए।
 

Created On :   26 Dec 2022 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story