15 से 30 सितंबर के बीच होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, 31 अक्टूबर तक रिजल्ट 

Practical examinations will be held from September 15 to 30, results till October 31
15 से 30 सितंबर के बीच होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, 31 अक्टूबर तक रिजल्ट 
15 से 30 सितंबर के बीच होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, 31 अक्टूबर तक रिजल्ट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 30 सितंबर के बीच होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं देने के लिए विद्यार्थियों को अपने शिक्षा संस्थान के लैब में नहीं जाना पड़ेगा। जबकि 1 अक्टूबर से लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। लिखित परीक्षाएं भी विद्यार्थी घर बैठे ही दे सकेंगे। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 31 अक्टूबर तक घोषित कर दिया जाएगा। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। 

गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल तथा विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भगतसिंह कोश्यारी ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से परीक्षाएं कराने के संबंध में चर्चा की। राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में सामंत ने कहा कि राज्यपाल ने घर बैठे अंतिम वर्ष की परीक्षा लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सामंत ने कहा कि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं लेने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन, मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चयन (एमसीक्यू) सहित तीन से चार प्रकार के विकल्प हैं। इनमें से किस प्रकार की परीक्षा पद्धति अपनानी है, इस संबंध में सरकार को कुलपतियों की समिति से शुक्रवार तक अंतिम रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके बाद सरकार विश्वविद्यालयों को यह रिपोर्ट भेजेगी।

विश्वविद्यालय संबंधित रिपोर्ट को अपने परीक्षा बोर्ड में मंजूरी के लिए रखेंगे। साथ ही बोर्ड में परीक्षा के टाइम टेबल की भी मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद सरकार की ओर से परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित किया जाएगा। परीक्षाएं लेने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालयों की होगी। सामंत ने कहा कि सोमवार अथवा मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाने के लिए कहा जाएगा।

इस बैठक में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर के बजाय 31 अक्टूबर तक कराने की अनुमति का प्रस्ताव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को भेजने के लिए मंजूरी दी जाएगी। यूजीसी से मंजूरी के बाद राज्य में परीक्षा प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी की जा सकेगी। सामंत ने कहा कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए ही नए शैक्षणिक वर्ष शुरू करने के बारे में फैसला होगा। उन्होंने कहा कि विदेश में पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। 

 

Created On :   3 Sept 2020 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story