नासिक के विश्वास मांडलिक और मुंबई के योग संस्थान को प्रधानमंत्री पुरस्कार

Pradhan Mantri Award for Bhav Mandal Nashik and Yog Institute of Mumbai
नासिक के विश्वास मांडलिक और मुंबई के योग संस्थान को प्रधानमंत्री पुरस्कार
नासिक के विश्वास मांडलिक और मुंबई के योग संस्थान को प्रधानमंत्री पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। योग प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान के लिए नासिक के विश्वास मांडलिक और मुंबई के योग संस्थान को वर्ष 2018 का प्रधानमंत्री पुरस्कार घोषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को बढ़ावा और इसके विकास के लिए 21 जून 2016 में चंडीगढ में आयोजित दूसरे अंतररार्ष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस पुरस्कार की घोषणा की थी। आयुष मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए 186 आवेदन प्राप्त हुए थे। आयुष सचिव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग समिति ने सभी प्रसंगिक तथ्यों और प्राप्त जानकारी पर विचार करने के बाद इनमें से नासिक के विश्वास मांडलिक ( व्यक्तिगत-राष्ट्रीय श्रेणी में) तथा मुंबई के योग संस्थान (संगठन-राष्ट्रीय श्रेणी में) का इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल में प्रधानमंत्री के अपर प्रधान सचिव, विदेश सचिव, आयुष सचिव, डॉ नागेन्द्र, ओपी तिवारी औऱ् डॉ बीएन गंगाधर सदस्य थे।

योग विधा धाम की पहली शाखा की स्थापना
विश्वास मांडलिक ने प्रामाणिक पंतजलि और हठ योग का गुढ ज्ञान प्राप्त किया है। उन्होने 1978 में योग विधा धाम की पहली शाखा की स्थापना की थी। आज देश में इसके 160 केन्द्र हैं। उन्होने योग शिक्षा के लिए 1983 में योग संस्थान-योग विद्या गुरुकुल की भी स्थापना की। इसके अलावा उन्होने 42 पुस्तकें लिखी और विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को कवर करते हुए 300 सीडी बनाए । श्री योगेन्द्र द्वारा 1918 में स्थापित योग संस्थान, मुंबई के 100 वर्ष पूरे हो गए है। संस्थान ने 5000 से अधिक योग शिक्षक तैयार किए हैं और 500 से अधिक प्रकाशन कार्य किए हैं। पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार के रुप में 25 लाख रुपये नकद राशि, एक ट्रॉफी, प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा।2017 के लिए यह पुरस्कार राममणि आयंगर स्मारक योग संस्थान, पुणे को दिया गया था।
 

Created On :   20 Jun 2018 2:49 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story