- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कहा- आए थे कागजात पर हस्ताक्षर करने
कहा- आए थे कागजात पर हस्ताक्षर करने
By - Bhaskar Hindi |23 Aug 2021 4:46 PM IST
ईडी दफ्तर पहुंचे प्रफुल्ल पटेल कहा- आए थे कागजात पर हस्ताक्षर करने
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल सोमवार को वर्ली स्थित सीजे हाउस से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के कार्यालय में सोमवार की दोपहर को पहुंचे। हालांकि कुछ देर के बाद वे ईडी कार्यालय से बाहर निकल गए।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में श्री पटेल ने कहा कि वे इकबाल मिर्ची प्रकरण से जुड़े कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए ईडी के कार्यालय में आए थे। गौरतलब है कि इससे पहले पटेल मिर्ची से जुड़े मनीलांड्रिग मामले को लेकर कई बार पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय जा चुके हैं। ईडी ने सितंबर 2019 में मिर्ची व अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोप में मामला दर्ज किया था।
Created On :   23 Aug 2021 10:15 PM IST
Next Story