प्रकाश आंबेडकर ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा

Prakash Ambedkar aims at BJP, says power will change
प्रकाश आंबेडकर ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा
प्रकाश आंबेडकर ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश आंबेडकर ने मंगलवार को कोल्हापुर में कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ भी हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को मध्यावधि चुनाव लड़ने ही पड़ेंगे। धनगर समाज द्वारा 20 मई को पंढरपुर में राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसकी जानकारी देने के लिए आंबेडकर कोल्हापुर गए हुए थे। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले हफ्ते वे कर्नाटक दौरा करके आए हैं। उस समय उन्होंने गौर किया कि वहां टार्गेट इलेक्शन शुरू है। मुख्यमंत्री सिध्दराम को हराने के लिए काफी कोशिशें की जा रही है। लेकिन लगता है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ भी भाजपा को मध्यावधि चुनाव लड़ने ही पड़ेंगे। 

धनगर समाज से किया जा रहा खिलवाड़ 
आंबेडकर ने कहा कि आजादी के बाद से धनगर समाज की स्थिति जैस की तस है। कांग्रेस ने इस समाज के प्रश्न सुलझाने की बजाय लंबित रखे हैं। कांग्रेस और भाजपा ने समाज से खिलवाड़ किया है। फुटबॉल बनाकर खेला जा रहा है। इसलिए अब इससे बाहर आने का फैसला लिया है। 20 मई को पंढरपुर में होनेवाले सम्मेलन में सत्ता परिवर्तन का बिगुल फूंका जाएगा। सम्मेलन में धनगर समाज के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। हमाज पैरों पर खड़ा होगा। उसे किसी के भी आधार की जरूरत नहीं है।

Created On :   8 May 2018 9:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story