प्रकाश आंबेडकर अस्पताल में भर्ती, हुई बाईपास सर्जरी

Prakash Ambedkar hospitalized, underwent bypass surgery
प्रकाश आंबेडकर अस्पताल में भर्ती, हुई बाईपास सर्जरी
प्रकाश आंबेडकर अस्पताल में भर्ती, हुई बाईपास सर्जरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर की आपात स्थिति में बाईपास सर्जरी की गई है।उनकी तबीयत स्थिर है।शुक्रवार को वंचित बहुजन आघाड़ी की प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर ने यह जानकारी दी। ठाकुर ने कहा कि आंबेडकर की 8 जुलाई को बाईपास सर्जरी की गई है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है। ठाकुर ने बताया किआंबेडकर को अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा। इससे पहले बीते दिनों आंबेडकर ने एक वीडिया संदेश जारी करके कहा था कि मैं व्यक्तिगत कारणों से अगले तीन महीनों के लिए पार्टी के दैनिक कामकाज के लिए कार्यरत नहीं रह पाऊंगा। मेरी गैर मौजूदगी में प्रदेश में पार्टी का कार्यभार ठाकुर संभालेंगी। 
 

Created On :   9 July 2021 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story