प्रकाश आंबेडकर ने कहा - शिवाजी पार्क को श्मसान भूमि न बनाएं 

Prakash Ambedkar said - dont make Shivaji Park a cremation ground
प्रकाश आंबेडकर ने कहा - शिवाजी पार्क को श्मसान भूमि न बनाएं 
लता स्मारक का विरोध  प्रकाश आंबेडकर ने कहा - शिवाजी पार्क को श्मसान भूमि न बनाएं 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने शिवाजी पार्क में लता का स्मारक बनाने की भाजपा की मांग का विरोध किया है। आंबेडकर ने कहा कि शिवाजी पार्क को मैदान ही रहने दीजिए। शिवाजी पार्क को श्मसान भूमि में मत बदलिए। स्मारक के लिए किसी अन्य स्थल का चयन किया जा सकता है। आंबेडकर ने कहा कि शिवाजी पार्क एक खेल मैदान है। इसलिए इसका इस्तेमाल खेलकूद के लिए होना चाहिए। दुआ में फूंकते और थूकते हैं। वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि  अभिनेता शाहरूख खान ने मुस्लिम धर्म की प्रथा का पालन किया है। यह समझकर विवाद को खत्म कर देना चाहिए। आंबेडकर ने कहा कि मैं मुस्लिम समाज के व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में मैं जाता हूं। वहां मैंने देखा है कि उनकी दुआ पढ़ने के बाद कुछ लोग फूंकते हैं और कुछ लोग थोड़ा थूकते भी हैं। फूंकने और थूकने दोनों की परंपरा है। 

 

Created On :   7 Feb 2022 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story